Nawada Crime News: नगर थाना क्षेत्र में एक युवक से सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख 65 हजार रुपये ठग लिये जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित सानिध्य इंदिरा चौक के रहने वाले कैलाश विश्वकर्मा का बेटा है. उसने नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने नरहट थाना क्षेत्र के बनिया बिगहा के रहने वाले कृष्णा प्रसाद के बेटे प्रमोद कुमार को आरोपी बनाते हुए जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला ?
पीड़ित के मुताबिक घटना 02 जनवरी 2024 की है. वह अपने परिजनों के साथ पार नवादा स्थित एक होटल में था. तभी एक व्यक्ति वर्दी पहनकर आया और खुद को कृषि विभाग में नौकरी दिलाने वाला भरोसेमंद आदमी बताकर बातचीत शुरू की. उस व्यक्ति ने दावा किया कि वह नवादा कृषि विभाग में नौकरी लगवा देगा, लेकिन इसके लिए मोटी रकम लगेगी.
मां के गहने और अपनी बाइक भी बेच दी
सरकारी नौकरी पाने की उम्मीद में सानिध्य उस व्यक्ति के झांसे में आ गया. पहले उसने अपनी मां के गहने बेचकर रुपये दिए. ठग ने और पैसे की मांग की, तो युवक ने मजबूरी में अपनी बाइक भी बेचकर रुपये दे दिए. कुल मिलाकर उसने 6 लाख 65 हजार रुपये आरोपी को दे दिए. शुरुआत में ठग लगातार फोन कर भरोसा दिलाता रहा, लेकिन धीरे-धीरे उसका संपर्क टूट गया.
Also read: घर के लिए कलयुगी बेटे ने जिंदा मां को मारा! बनवा लिया मृत्यु प्रमाणपत्र
पीड़ित ने किया FIR
जब लंबे समय तक कोई जवाब नहीं मिला, तो सानिध्य को समझ में आया कि उसके साथ धोखा हुआ है. इसके बाद वह नगर थाना पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई. पुलिस ने उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है. देखना होगा कि सरकारी नौकरी का लालच देकर बेरोजगार युवक की कमाई ठगने वाला यह शातिर कब पुलिस की गिरफ्त में आता है.

