25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nawada News : रजौली में एक सप्ताह से नल से जल की आपूर्ति ठप, ग्रामीण परेशान

पानी नहीं मिलने से थकहार कर ग्रामीणों ने बीडीओ से की लिखित शिकायत

रजौली. प्रखंड क्षेत्र के जंगली गांवों को तो छोड़िए, अब नगर पंचायत मुख्यालय क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से नल जल योजना के तहत पानी की आपूर्ति ठप है. इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पुरानी बस स्टैंड निवासी दिनेश कुमार, राज चौधरी, मुन्ना पंडित, बबलू पंडित, रमेश कुमार, रजनी पंडित, प्रभात कुमार, अविनाश कुमार, विजय चौधरी, नरेश पंडित, संजय पंडित, गुड़िया देवी, महेंद्र प्रसाद, केके चौधरी, भोली यादव आदि दर्जनों ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर अपनी समस्या बतायी है. इसमें उन्होंने भीषण गर्मी और पानी की किल्लत से उत्पन्न हो रही गंभीर स्थिति का जिक्र किया है. ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. ऐसे में पानी की अनुपलब्धता ने उनकी समस्याओं को और बढ़ा दिया है. कई घरों के चापाकल सूख गये हैं और भू-जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है. नहीं सुन रहे अधिकारी हम पूरी तरह से नल-जल योजना पर निर्भर हो गये थे. अब पानी न मिलने से हमें पीने, खाना बनाने और दैनिक जरूरतों के लिए भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. बच्चों और बुजुर्गों को इस गर्मी में सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. स्थानीय ग्रामीणों में पीएचइडी विभाग के प्रति भारी रोष है. उनका आरोप है कि कई बार सूचित करने के बावजूद विभाग की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है. हमलोग लगातार अधिकारियों को फोन कर रहे हैं. लेकिन, कोई हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. ऐसा लगता है जैसे हमलोगों के बगैर पानी से उत्पन्न कष्टों को पूरी तरह से भुला दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि जब से जिंदल कंपनी के द्वारा बहुजल ग्रामीण योजना के तहत फुलवरिया जलाशय से शुद्ध जल हमलोगों के बीच नल जल के माध्यम से आपूर्ति शुरू हुई थी, तब से पानी की समस्या से काफी राहत मिली थी, लेकिन अब हालात बदतर हो गये हैं. एसडीओ ने समस्या समाधान का दिलाया भरोसा इस मामले में पीएचइडी विभाग रजौली के एसडीओ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एक आउटलेट वाल्व खराब हो गया है. इसके कारण पानी की सप्लाइ नहीं हो रही है. उन्होंने स्वीकार किया कि इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. एसडीओ सिन्हा ने आश्वस्त किया कि हमने वाल्व को कोलकाता से लाने के ऑडर किया है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों के भीतर यह पहुंच जायेगा और इसे लगा दिया जायेगा. इसके तुरंत बाद नल जल की आपूर्ति फिर से शुरू कर दी जायेगी. जिंदल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर शैम तबरेज ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा, जलमीनार में हमें आउटलेट वाल्व की खराबी की जानकारी मिली है. हमारी टीम तेजी से काम कर रही है और एक-दो दिनों के भीतर इसे बदल दिया जायेगा. हम ग्रामीणों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और जल्द से जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel