नवादा कार्यालय. मजदूरों को सहायता प्रदान करने के लिए जन साहस और सहयोगी संस्थाओं द्वारा यह हेल्पलाइन सेवा उपलब्ध होगी. इसके लिए ग्राम निर्माण मंडल सेखोदवरा आश्रम की ओर से जिले के चार प्रखंडों में विशेष अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 12 अलग-अलग पदों के लिए बहाली के लिए इंटरव्यू लिया गया़ संस्थान के प्रधान मंत्री अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के नारदिगंज, रजौली, हिसुआ व नवादा प्रखंड के लिए मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिखाने को लेकर परियोजना का संचालन किया जायेगा. इसके लिए शनिवार को साक्षात्कार का आयोजन नवादा जिला मुख्यालय स्थिति खादी ग्रामोद्योग कार्यालय में किया गया. खादी ग्रामोद्योग निर्माण मंडल के बैनर के तले प्रवासी मजदूरों के उत्थान और आर्थिक उन्नति के लिए काम करने के लिए इंटरव्यू लिया गया़ समिति के संयोजक दिलीप कुमार मंडल, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र कौआकोल के डॉ जसवंत कुमार, ग्राम निर्माण मंडल के भारत भूषण शर्मा और खादी ग्रामोद्योग समिति नवादा के मंत्री अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से आए हुए सभी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया. कुल 32 अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया था. इसमें साक्षात्कार के दौरान कुल 23 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. संस्थान की ओर से बताया गया कि जिले में कुल 12 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा. इसमें 8 जन साथी, एक जिला फैसिलिटेटर, एक डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, 2 फील्ड ऑफिसर, एक जनसाथी फैसिलिटेटर का पद है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में दो-दो जन साथी का चयन किया जायेगा. इसमें नारदिगंज, रजौल, हिसुआ, नवादा प्रखंडों में काम करेंगे. मजदूरों की मदद के लिए करेगा काम विवाद या आपदा के समय सहायता अथवा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकरी प्राप्त करने के लिए मजदूर और उनके परिवार इस नंबर पर नि:शुल्क जानकारी दी जायेगी. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 180012011211 जारी किया गया है, जो मजदूर हेल्पलाइन 24 घंटे निःशुल्क आपातकालीन फोन सेवा है. इसमें श्रमिक, महिलाएं, बच्चे, वृद्ध, दिव्यांग आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है. मजदूरों को मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

