बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लोग.
लोगों ने कहा- फोन का कोई रिस्पांस नहीं देते विभाग के लोग.
प्रतिनिधि, पकरीबरावां
धमौल पंचायत के वार्ड नंबर तीन में नल जल का मोटर लगभग 15 दिनों से जलकर खराब पड़ा है. जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण मोहम्मद तसलीम, मोहम्मद असलम, अरमान, गुलजार सहित अन्य लोगों ने बताया कि वर्तमान में वार्ड में पेयजल का घोर किल्लत है. वार्ड में कहीं भी चापाकल नहीं है. वार्ड में लगा नल जल का मोटर खराब पड़ा है. जिसके कारण सभी ग्रामीण जहां तहां से पानी लाकर गुजारा कर रहे हैं. मोटर खराब होने की सूचना विभाग को दे दी गयी है. इसके बावजूद किसी भी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है. विभाग के अधिकारी फोन भी नहीं उठाचे हैं. ऐसी स्थिति में ग्रामीणों की समस्या बढ़ गयी है. उन्होंने जिला प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई करने एवं जले मोटर को बदलने का आग्रह किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

