15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांप के घर में घुसने से बढ़ी परेशानी

डीएफओ के निर्देश पर वनकर्मी ने दिलायी राहत

डीएफओ के निर्देश पर वनकर्मी ने दिलायी राहत प्रतिनिधि, रजौली. प्रखंड कार्यालय में बुनियाद केंद्र के समाने पुराने आवासीय परिसर में मंगलवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे एक सांप घुस गया, जिसे बुनियाद केंद्र एवं कौशल विकास केंद्र के कर्मियों ने देख लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घर में घुसने वाला सांप गेहूंमन अथवा धामिन बताया गया, जिसकी लंबाई लगभग छह फुट थी. आवासीय परिसर में सो रही दो बुजुर्ग महिलाओं के बचाव को लेकर कर्मियों ने अपनी सूझबूझ से आवाज देकर बाहर निकाला गया. घर से निकली बुजुर्ग महिलाओं में 80 वर्षीय फूल कुमारी एवं 60 वर्षीय कुंती देवी ने बताया कि उनका बेटा अरविंद कुमार प्रखंड कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर में आइटी पद कार्यरत है, जो अभी इलाज कराने पटना गया हुआ है. आसपास के लोगों द्वारा सांप के घर में प्रवेश करने की बात बतायी गयी है. सांप के घर में घुसने की बात वन विभाग के कर्मियों को बतायी गयी, किंतु किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई. तत्पश्चात इसकी शिकायत डीएफओ नवादा कृष्ण कुमार श्रेष्ठ से की गयी. डीएफओ के निर्देश पर वनपाल आदर्श कुमार, वनरक्षी सुनील कुमार, प्रह्लाद कुमार व रवि कुमार व अमीन खूबलाल यादव टॉर्च आदि लेकर सांप के रेस्क्यू के लिए पहुंचे, किंतु अधिक देरी होने पर सांप नाली के रास्ते घर से बाहर निकल गया था. वहीं, सूचना पर पहुंचे बीडीओ संजीव झा, नगर पंचायत पदाधिकारी राजेश, एमओ राजेश कुमार गुप्ता व नगर स्वच्छता पदाधिकारी राहुल कुमार भी आवासीय परिसर पहुंचे व सघनता से मुआयना किया. वन विभाग की ओर से आवासीय परिसर में सर्च ऑपरेशन के बाद सांप को भगाने वाला केमिकल आदि का छिड़काव किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel