पहले से चल रहीं पैसेंजर ट्रेनों की बढ़ायी गयी स्पीड
सांसद ने कहा-12 ट्रेनों की गति 95 मिनट व नौ ट्रेनों की गति में 75 मिनट की तेजी आयी नवादा कार्यालय. भारत विकास यात्रा की नयी छलांग लग रहा है. अब इंफ्रास्ट्रक्चर में विस्तार करके रेलसेवा को सहज बनाया जा रहा है. गया-किउल रेलखंड के दोहरीकरण व विद्युतीकरण के बाद अब हाइस्पीड ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा. इसके लिए ट्रायल जल्द शुरू होगा. डीआरएम ऑफिस में सांसद विवेक ठाकुर ने प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्षों तक उपेक्षित रहे इस रेल खंड में नयी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. नये निर्माण के लिए लगातार काम किया जा रहा हैं. अब जिस कार्य का शिलान्यास किया जाता है उसका उद्घाटन भी तय समय में होता है.हाइ स्पीड ट्रेनों का होगा परिचालन
रेलखंड में बहुत जल्द से हाइस्पीड ट्रेनों का ट्रायल लिया जायेगा. इसके बाद इस रेलखंड में नयी ट्रेनिंग शुरू होगी. स्पीड बढ़ाने को लेकर समय सारणी में बदलाव किया गया है. इस रेल खंड में चलने वाले कल 19 ट्रेनों की गति सीमा बढ़ायी गयी है. यह नयी समय सारणी 10 अप्रैल से लागू कर दिया गया है. किऊल-गया रेल लाइन पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों के समय में बड़े स्तर पर सुधार किया गया है. 12 ट्रेनों की गति में लगभग 95 मिनट की तेजी लायी गयी है. साथ ही नौ और ट्रेनों की गति में लगभग 75 मिनट की तेजी पर काम प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त, 11 अप्रैल 2025 से लंबे दूरी की ट्रेनों के ट्रायल रन की शुरुआत भी होने जा रही है. यानी अब ट्रेने पहले से कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

