29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक व कार की टक्कर में तीन बारातियों की मौत, दो जख्मी

नवादा न्यूज. बारात से लौट रहे थे पाली गांव निवासी पांच दोस्त

नवादा न्यूज. बारात से लौट रहे थे पाली गांव निवासी पांच दोस्त

नरहट के छोटी पाली गांव से रुपौ के धनवा गांव गयी थी बारात

एक साथ तीन लोगों की मौत से गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

शादी का माहौल मातम में बदला, परिजनों की चीत्कार से दहला गांव

नवादा-सिकंदरा पथ के कादिरगंज के कोनिया मोड़ पर हुई घटना

हादसे में छिने घर के मुखिया व कमाऊ बेटे

प्रतिनिधि, हिसुआ़ न

वादा-सिकंदरा पथ के कादिरगंज के कोनिया मोड़ के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में हिसुआ नगर पर्षद क्षेत्र के छोटी पाली गांव निवासी तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. दो की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है. शनिवार की रात पांचों दोस्त कार में सवार होकर रोह रूपौ के धनवां गांव बारात में गये थे. लगभग दो बजे रात में वे बारात से वापस लौट रहे थे. कोनिया मोड़ के समीप कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई. इस घटना में पूर्व उपमुखिया अयोध्या प्रसाद के पुत्र पंकज चंद्रवंशी, स्व हीरा प्रसाद के पुत्र धीरेंद्र उर्फ कारू चंद्रवंशी और स्व भीम सिंह के पुत्र रंजीत उर्फ नत्थुन चंद्रवंशी की मौत हुई है, जबकि दुर्गा चंद्रवंशी और जयनंदन कुशवाहा बुरी तरह से जख्मी हैं. उन्हें गंभीर हालत में नवादा से इलाज के बाद पावापुरी बिम्स रेफर किया गया है. बताया गया कि पांचों दोस्त पाली गांव निवासी यमुना बाबू के पौत्र की बारात में गये थे. रात को बारात के वापस लौट रहे थे. अचानक तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिसमें पंकज चंद्रवंशी और कारू चंद्रवंशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. गंभीर रूप से घायल नत्थुन चंद्रवंशी की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई. दुर्गा चंद्रंवंशी और जयनंदन कुशवाहा का इलाज बिम्स पावापुरी में चल रहा है. घटना की सूचना के बाद गांव में मातम का माहौल हो गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों को पाली गांव लाया गया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. तीनों के शवों के गांव पहुंचने पर परिजन चीत्कार उठे. महिलाओं की चीख और विलाप से गांव के लोगों के आंसू निकल रहे थे. तीनों परिवारों ने घर का मुखिया और कमाऊ बेटे को खो दिया. आस-पास के सटे मुहल्लों के तीन लोगों की मौत से लोग काफी मर्माहत हैं. तीनों परिवार को धैर्य दिलाने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है, जबकि मृतकों की मां, पत्नी और बच्चों का बुरा हाल है. उन्हें बेसहारा हो जाने की बातें कह लोग काफी दुखी हो जता रहे हैं. गांव में शादी का माहौल मातम में बदल गया. पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel