प्रतिनिधि, रजौली
बिहार-झारखंड सीमा रजौली के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग ने तीन लोगों को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनके पास से 11 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गयी एक बाइक भी जब्त की गयी. इसके अलावा नशे की हालत में नौ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनमें से एक व्यक्ति दोबारा शराब पीते पकड़ा गया था. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि उत्पाद इंस्पेक्टर अमृत कुमार गुप्ता के नेतृत्व में झारखंड से आने वाले वाहनों की नियमित और सघन जांच की जा रही है. इसी जांच के दौरान उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने एक बाइक पर सवार दो युवकों की तलाशी ली. उनकी बैग से 375 एमएल की एक विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई, जिसके बाद विजय कुमार और अमित कुमार नामक इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. एक अन्य कार्रवाई में, उत्पाद विभाग ने एक यात्री बस से लखीसराय के मनोज कुमार साह को गिरफ्तार किया. उसके पास से 750 एमएल की ब्लेंडर्स प्राइड की पांच बोतलें और रॉयल स्टेज की पांच बोतलें बरामद हुईं. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार सभी तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जब्त की गई शराब व बाइक के साथ उन्हें रविवार को जेल भेज दिया गया. इसी दौरान उत्पाद विभाग ने शनिवार देर शाम से रविवार सुबह तक चलाये विशेष अभियान में शराब के नशे में नौ लोगों को भी पकड़ा. ब्रेथ एनालाइजर से सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई. इन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां सभी ने जुर्माना भरकर अपनी रिहायी करा ली. हालांकि दोबारा शराब पीये हुए पकड़े गए व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस अभियान में उत्पाद एएसआइ मो. साबिर सहित कई गृहरक्षक के जवान भी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

