नवादा कार्यालय. रंगों का त्योहार होली को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए मंगलवार को डीआरडीए सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक हुई. डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न क्षेत्रों से आये शांति समिति के सम्मानित सदस्यों से फीडबैक लिया गया. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों के संबंध में फीडबैक दिये. बैठक में सभी शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि होली को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए हमलोग जिला प्रशासन के साथ कदम-से-कदम मिलाकर चलेंगे. होली के पर्व में शांति समिति के सदस्य भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय और सजग रहेंगे. बैठक में डीएम ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक है. सभी नागरिकों से अपील की गयी कि वे सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली पर्व को मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. पुलिस प्रशासन की ओर से संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जायेगी एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. अश्लील गाना और डीजे पर प्रतिबंध लगाने के लिए शांति समिति के सदस्यों ने कहा. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गहन निगरानी करने की आवश्यकता है. होलिका दहन के उपरांत उकबारी जलाते हैं, जो फसल लगी खेतों में या दूसरे घरों पर फेंकते हैं. उस पर भी निगरानी की जायेगी. सभी प्रतिनिधि भी इस अवसर पर सजग और सतर्क रहेंगे. त्योहार को शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाने के लिए सभी चौक-चौराहों पर शराबियों की गहन जांच की जायेगी. काफी संख्या में पुलिस बाइक के माध्यम से गहन गश्ती करेगी. सभी गाड़ियों की जांच करने का सख्त निर्देश दिया गया है. शरारती तत्वों की पहचान के लिए कई टीमों को लगाया गया है. लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर रहेगी नजर एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि होली पर्व को लेकर विधि-व्यवस्था की पूरी तैयारी कर ली गयी है. संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जा रहा है. लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. ट्रीपल लोडिंग एवं बाइक स्पीड से चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एसपी ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखी जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी समुदायों के प्रमुख लोग समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार को संपन्न कराने में सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

