प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले में एक बार फिर उचक्कों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. रोह थाना क्षेत्र के कुंजैला निवासी मीना देवी नवादा बाजार किसी काम से आयी थीं. जानकारी के मुताबिक, वह लाल चौक के समीप पहुंचीं ही थीं कि वहां दो अज्ञात युवक उनसे बातचीत करने लगे. आरोप है कि दोनों युवकों ने मीना देवी को मतिभ्रमित कर अपने जाल में फंसा लिया और एक टोटो में बैठा दिया. पीड़िता के अनुसार, युवक उसे टोटो से सीधे सद्भावना चौक स्थित ओवरब्रिज के नीचे ले गये. वहां पहुंचते ही दोनों ने अचानक उनके कान से सोने की कनवाली खोल ली और मौके से फरार हो गए. वारदात इतनी तेजी से हुई कि महिला कुछ समझ ही नहीं पाईं. होश आने पर उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन आरोपी युवकों का कोई सुराग नहीं मिला. मीना देवी ने तत्काल नगर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देकर अज्ञात उच्चकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. शहर के बीचोंबीच इस तरह की वारदात ने आम लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग पुलिस गश्त बढ़ाने और ऐसे गिरोहों को जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

