जाम नाली और जलजमाव से आम लोग परेशान वार्ड पार्षद और मुख्य पार्षद नहीं ले रहे संज्ञान फोटो कैप्शन- वार्ड पांच में गलियों में भरा पानी. प्रतिनिधि, हिसुआ थोड़ी-सी बारिश के बाद हिसुआ नगर पर्षद के वार्ड पांच के गली-मुहल्लों की हालत बदतर हो गयी. जाम नाली, जलनिकासी की समस्या और बीच मार्गों से गुजरी नालियों के ढक्कन टूटे होने की वजह से थोड़ी-सी बारिश के बाद ही जलजमाव की हालत हो गयी. इससे आम लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुख्य मार्ग जो पांचू कचहरी और एनएच 82 हिसुआ-राजगीर पथ से जुड़ती है, उस पथ के बीच से सार्वजनिक नाली गुजरी है, जिसका ढक्कन लगभग जगहों पर टूटा हुआ है और मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. जलजमाव की हालत में लोगों को उसमें गिरना या दोपहिया वाहनों का फंसना तय है. लोग अंदाजा कर रास्ते से गुजर रहे हैं. वार्ड निवासी अंधेरे में और रात में काफी परेशानी होने की बातें कहीं. वार्ड निवासी धीरज कुमार, छोटे उर्फ उपेंद्र सिंह, सूरज कुमार, सौरभ कुमार, सोनू कुमार, अरविंद सिंह, सुनील कुमार शिक्षक, राम प्रवेश कुमार, मनोज शर्मा सहित लोगों ने बताया कि कई माह से इसके लिए हम वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद, इओ से गुहार लगा रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. सालों से यह हालत है. मुहल्ले वालों ने नगर पर्षद के मुख्य पार्षद पूजा कुमारी और वार्ड पार्षद विनोद चंद्रवंशी को कोसते हुए उनसे जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है