रजौली. रजौली अनुमंडल के परनाडाबर थाना क्षेत्र में एक नौ वर्षीय नाबालिग बच्ची से हुए दुष्कर्म के प्रयास के मामले में परनाडाबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर परनाडाबर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी कर यह सफलता हासिल की है. इस उल्लेखनीय सफलता के लिए केस के अनुसंधानकर्ता थानाध्यक्ष को सम्मानित किया जायेगा. रजौली के एसडीपीओ गुलशन कुमार ने शनिवार को अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह जघन्य घटना सात जून, 2025 को सामने आयी है. अनुमंडल क्षेत्र के परनाडाबर थाने में एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें बताया गया था कि पड़ोस के युवक ने उनकी नौ वर्षीय बेटी से बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया है. इस गंभीर शिकायत के आधार पर परनाडाबर थाने में कांड संख्या 140/25, धारा 64/62 बीएनएस 2023 एवं 4/7 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और साक्षियों से बयान लिए, जिससे दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि हुई. इसके तुरंत बाद नाबालिग पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. पुलिस की तत्परता से आरोपित की हुई गिरफ्तारी एसडीपीओ ने बताया कि मामले की संवेदनशीलता को समझ कर नवादा पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये. परनाडाबर थानाध्यक्ष नवनीत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसे अभियुक्त की गिरफ्तारी का जिम्मा सौंपा गया. टीम ने बिना वक्त गंवाए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की. तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्व. अस्मत करीम के आरोपित पुत्र अताउल्लाह उर्फ छोटू को गया जी जिले की पंचायती अखाड़ा के पास से 24 घंटे के भीतर धर दबोचा. एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तारी के बाद, अभियुक्त अताउल्लाह उर्फ छोटू को थाना परिसर लाया गया, जहां गहन पूछताछ में उसने अपना दुष्कर्म का अपराध स्वीकार कर लिया. पूछताछ के उपरांत, उसे आगे की न्यायिक प्रक्रिया के लिए न्यायालय में पेश किया जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्त परनाडाबर थाना क्षेत्र का हीं निवासी है. थानाध्यक्ष अनुसंधानकर्ता होंगे सम्मानित एसडीपीओ ने घटना की गंभीरता और थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता द्वारा की गयी कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस त्वरित कार्रवाई और सफलता के लिए थानाध्यक्ष नवनीत कुमार को अलग से पुरस्कृत किया जायेगा. इस त्वरित गिरफ्तारी से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है और अपराधियों को कड़ा संदेश मिला है कि कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

