10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवादा रेलवे स्टेशन पर रास्ता विवाद सुलझा, प्रशासनिक हस्तक्षेप से बनी सहमति

NAWADA NEWS.नवादा रेलवे स्टेशन के पास लंबे समय से चल रहे रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का गुरुवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप से समाधान हो गया. स्थानीय निवासियों और रेलवे अधिकारियों के बीच यह विवाद स्टेशन से जुड़े एक मार्ग के उपयोग और सीमांकन को लेकर था.

प्रतिनिधि, नवादा नगर

नवादा रेलवे स्टेशन के पास लंबे समय से चल रहे रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का गुरुवार को प्रशासनिक हस्तक्षेप से समाधान हो गया. स्थानीय निवासियों और रेलवे अधिकारियों के बीच यह विवाद स्टेशन से जुड़े एक मार्ग के उपयोग और सीमांकन को लेकर था. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सदर अंचल अधिकारी विकेश कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विवादित रास्ते का स्पष्ट सीमांकन किया गया. मौके पर मौजूद सभी लोगों को सीमांकन की जानकारी दी गयी, ताकि भविष्य में किसी तरह का विवाद न हो. इस कार्रवाई में आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट, नवादा नगर थानाध्यक्ष और रेलवे के अधिकारी तारकेश्वर प्रसाद भी उपस्थित रहे. प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आपसी सहमति से रास्ते के उपयोग की व्यवस्था तय कराई. पूरी कार्यवाही शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई. दोनों पक्षों ने प्रशासन के निर्णय को स्वीकार करते हुए भविष्य में सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया. स्थानीय लोगों ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए प्रशासन की सराहना की. उन्होंने कहा कि समय पर हस्तक्षेप से न केवल विवाद खत्म हुआ, बल्कि क्षेत्र में सौहार्द भी बना रहा. रेलवे अधिकारियों का मानना है कि सीमांकन से अब रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा होगी और अवरोध की समस्या समाप्त हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel