पूजा के दौरान सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करने की है योजना फोटो फोटो कैप्शन- माता की स्थापित प्रतिमा. प्रतिनिधि, मेसकौर प्रखंड के कोपीन गांव में चैती नवरात्र में अष्टमी यानी शनिवार को मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. मां काली की प्रतिमा की स्थापना से पहले ग्रामीणों ने भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया. कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई. सबसे पहले ग्रामीणों ने धूमधाम के साथ तिलैया नदी कोपीन घाट से जल उठाकर मंदिर परिसर में रखा. इसके बाद पूरी विधि विधान के साथ मां काली की पूजा हुई. शनिवार देर शाम को निस्वार्थ सेवा समिति कोपीन कि ओर से 2024 25 में गांव के जितने भी युवतियों ने सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त किया उन सभी को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावे 2024 व 2025 में 10वीं 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करनेवाले तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावे पूजा के दौरान मंच पर नाटक का आयोजन भी किया जायेगा. इस अवसर पर ग्रामीण कलाकार देश भक्ति व सामाजिक नाटक भी प्रस्तुत करेंगे. उक्त जानकारी आयोजनकर्ता पूर्व मुखिया जानकी प्रसाद, मुनीलाल पसाद, राजेंद्र प्रसाद व गोरेलाल वर्मा आदि ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

