भाजपा कार्यालय में स्थापना के 45 वर्षों की यात्रा को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया फोटो कैप्शन- प्रदर्शनी देखते भाजपा नेता. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिला कार्यालय में भाजपा स्थापना दिवस साप्ताहिक कार्यक्रम मनाया जा रहा है. सोमवार को जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता के संचालन में महापुरुषों एवं भाजपा के इतिहास की प्रदर्शनी लगायी गयी. प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने किया. सभी कार्यकर्ताओं के साथ भारतेंदु मिश्रा ने प्रदर्शनी को देखा. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी 1980 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में एक बीज के रूप में बोया गया था जो आज वट वृक्ष बन गया है. पार्टी स्थापना दिवस पर जो कार्यक्रम दिया है उसे पूरा करना है. कार्यकर्ता हर घर में पार्टी का झंडा लगाकर उसे सोशल मीडिया और सरल ऐप पर लोड कर रहे हैं. गांव चलो अभियान के तहत प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जनहित कार्यों को बताना है. गांव में प्रमुख लोगों से मिलना, मठ मंदिर के पुजारी को सम्मानित करना और तलाब पोखर को सफाई करना है. 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती हर शक्ति केंद्र पर मनाते हुए चर्चा करनी है. क्ष अनिल मेहता ने कहा कि प्रदेश से पार्टी का जो कार्यक्रम आया है उसे नवादा के सभी कार्यकर्ता पूरा कर रहे हैं. कार्यक्रम में जिला महामंत्री अरविंद गुप्ता, पूर्व जिलामंत्री विजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार भोली, नीतू गुप्ता, तेजस सिन्हा, मुकेश कुमार, जिला मंत्री उपेंद्र चंद्रवंशी, ज्योति सिंह, भाजपा नेत्री विनीता मेहता, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, मंडल अध्यक्ष हर्षिकेश महतो, अभिमन्यु सिंह, अंकित विश्वकर्मा, राहुल सिन्हा, तरुण राजवंशी, अजीत शंकर, हिमांशु कुमार, चंदन राजवंशी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

