27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

उपचार कराने आये मरीज ने सीएचसी में किया हंगामा

Nawada news. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारदीगंज में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पर चिकित्सा में लापरवाही बरतने को लेकर पेटदर्द से परेशान रोगी दलेलपुर निवासी धनंजय कुमार ने जमकर हंगामा किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पर चिकित्सा में लगाया लापरवाही का आरोप

अस्पताल में कई सामान को तोड़-फोड़ कर पहुंचाया नुकसान

प्रतिनिधि, नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नारदीगंज में चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी पर चिकित्सा में लापरवाही बरतने को लेकर पेटदर्द से परेशान रोगी दलेलपुर निवासी धनंजय कुमार ने जमकर हंगामा किया. सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी के साथ गाली-गलौज के साथ स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की घटना का अंजाम भी दिया. हालांकि, उसके साथ रहे व्यक्ति ने उसे रोकने की कोशिश की. घटना बुधवार की आधी रात की है. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विमलेंद्र कुमार सिन्हा ने पुलिस को दी. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के दलेलपुर निवासी महेश यादव का 19 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार बुधवार की रात तकरीबन 11 बजकर 55 मिनट में पेटदर्द की शिकायत लेकर सीएचसी बाइक से पहुंचा. उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी थे. उस समय चिकित्सक डॉ अजय कुमार, एएनएम स्वर्णलता कुमारी, सुनीता कुमारी, जीएनएम किरण कुमारी व अन्य कर्मी सीएचसी में मौजूद थे. तब चिकित्सक के निर्देशानुसार एएनएम ने धनंजय को दर्द निवारक सुई लगाकर बेड पर आराम करने को कहा. लेकिन, उसने बेड को उलट दिया. इमरजेंसी वार्ड के शीशे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. चिकित्सक कक्ष के कंप्यूटर के कीबोर्ड को तोड़ दिया. खिड़की-दरवाजा व अन्य सामान को नुकसान पहुंचाया. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी के साथ गाली-गलौज करने लगा. ऐसे में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी एक कमरे में बंद हो गये. इसका वीडियो फुटेज भी है.

पावापुरी विम्स रेफर

घटना की सूचना डॉ अजय कुमार से मिलते ही प्रभारी सीएचसी पहुंचे और घटना की सारी जानकारी थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम आयी और रोगी धनंजय कुमार को थाना लेकर गयी. उक्त मरीज को इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा गया. जहां कार्यरत चिकित्सक ने इलाज के बाद पावापुरी विम्स में स्थानांतरित कर दिया. धनंजय कुमार का कहना है कि मुझे पेट में काफी दर्द हो रहा था, जब इलाज के लिए आये, तो चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी इलाज करने में लापरवाही बरत रहे थे. मेरी छटपटाहट पर किसी का ध्यान नहीं था. मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी कहती है कि रोगी की हालत को देखकर पहले इलाज की प्राथमिकता दी गयी है. जांच रिपोर्ट के अनुसार वह किडनी स्टोन से पीड़ित है. पावापुरी विम्स में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel