हिसुआ़ शनिवार को हिसुआ-राजगीर पथ एनएच 82 बगोदर कल्याणी मंदिर के पास एक कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. इससे ऑटो 18 फुट गहरी आहर में गिरकर क्षत-विक्षत हो गया. वहीं, झटका खाकर ऑटो चालक सड़क पर गिर कर जख्मी हो गया. जख्मी चालक की पहचान बगोदर गांव निवासी अनिल सिंह के बेटा मनीष कुमार के रूप में की गयी. उसे इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, कार हिसुआ की तरफ आ रही थी और असंतुलित होकर ऑटो में टक्कर मार दी. वहीं, ऑटो को बचाने के प्रयास में कार आगे जाकर पुल से जा टकरायी. पुल से टकराने की वजह से कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना की सूचना पर वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गये. लोग बड़ा हादसा टल जाने की बातें कह रहे हैं. संयोग से टक्कर लगते ही टेंपो चालक मनीष कुमार झटका खाकर सड़क पर गिर पड़ा. बताया गया कि वह सवारी लेकर हिसुआ बाजार से आया था और सवारियों को वह बगोदर मोड़ पर उतार चुका था. खाली ऑटो लेकर उसे अपना गांव बगोदर की ओर जाना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है