11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद मनीष कुमार का पार्थिव शरीर पंचतत्व में हुए विलीन

Nawada news. भारतीय सेना के जवान कौआकोल थाना क्षेत्र के पांडेयगंगौट निवासी मनीष कुमार (27) का पार्थिव शरीर घटना के चौथे दिन शनिवार को पैतृक गांव पहुंचा, तो लाखों लोगों की आंखें नम हो गयीं.

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, छलके आंसू सैन्य सम्मान के साथ दी गयी अंतिम विदाई, देशभक्ति नारों से गूंज उठा माहौल फोटो कैप्शन-शहीद जवान को सलामी देते सैन्य अधिकारी व जवान प्रतिनिधि, कौआकोल (नवादा) देश की रक्षा करते ड्यूटी के दौरान विगत 14 मई की सुबह सवा सात बजे शहीद हुए भारतीय सेना के जवान कौआकोल थाना क्षेत्र के पांडेयगंगौट निवासी मनीष कुमार (27) का पार्थिव शरीर घटना के चौथे दिन शनिवार को पैतृक गांव पहुंचा, तो लाखों लोगों की आंखें नम हो गयीं. देशभक्ति नारों से पूरा माहौल गूंज उठा. इस दौरान हरदिल में गर्व का भाव था, पर अपने लाल को खोने का गम भी दिखा. हजारों वाहनों के काफिले एवं जनसैलाब के साथ पार्थिव शरीर का पांडेयगंगौट गांव स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. लाखों ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शहीद जवान को अश्रुपूर्ण विदाई दी गयी. छोटे भाई सन्नी कुमार ने नम आंखों से मुखाग्नि दी. इसके पूर्व पार्थिव शरीर जैसे ही नवादा पुलिस लाइन से निकला, जगह जगह हजारों लोगों ने गांव की गलियों एवं सड़कों को तिरंगा से पाट दिया. शव वाहन को रोककर पुष्पवर्षा की गयी. जब तक सूरज चांद रहेगा, मनीष तेरा नाम रहेगा, शहीद मनीष अमर रहें, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, जयहिंद, वंदे मातरम् आदि देशभक्ति नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा है. लोगों ने कहा कि हमारे जवानों का बलिदान बेकार नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel