स्काउट से अनुशासन, स्वलंबन, बौद्धिक का होता है ज्ञान:डीइओ
हरिश्चंद्र स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के जिला मुख्यालय के तत्वावधान में गांधी इंटर विद्यालय व प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय के स्काउट और गाइड कैडेट्स का दीक्षा समारोह सोमवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा में आयोजित किया गया. इस अवसर पर कैडेट्स को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार, खेल पदाधिकारी रवि कुमार और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) वर्षा ने संयुक्त रूप से किया.इस दौरान कुल 64 बच्चों को दीक्षा दी गयी. अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि स्काउट-गाइड प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन, स्वावलंबन और बौद्धिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी अपने छात्र जीवन में स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण लिया है. महात्मा गांधी के कथन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक घर में एक स्काउट और गाइड होना जरूरी है. खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने पढ़ाई के साथ खेल को भी जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि खेल-खेल में दिया जाने वाला स्काउट-गाइड प्रशिक्षण बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वर्षा ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों में अनुशासन, एकता और सहयोग की भावना विकसित होती है. इस अवसर पर ट्रेनर संतू कुमार, राजीव कुमार, सौरव गिरी, मुरलीधर, विकास कुमार, विशाल डेविड, हरियाली कुमारी, अंजना कुमारी, सृष्टि कुमारी, जिया परवीन सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक औखरियां इंटर विद्यालय से मनोज कुमार, इंटर विद्यालय रोह से राजीव गौरव और मध्य विद्यालय ओढ़नपुर से जितेंद्र कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों के चेहरे पर स्कार्फ पहनने की खुशी झलक रही थी और पूरे स्टेडियम में उत्साह का माहौल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

