29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nawada News : हटेगा कोलकाता वाहन स्टैंड, हिसुआ को जाम से मिलेगी मुक्ति

नयी ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने के लिए तिथि किया जायेगा निर्धारण

हिसुआ़ हिसुआ में लगातार जाम से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी. डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान ने इस पर संज्ञान लिया है़ दोनों अधिकारियों ने शुक्रवार की देर शाम हिसुआ थाने में उच्चस्तरीय बैठक की़ इसके बाद जाम के कारणों को लेकर मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया. गहन मंथन के बाद डीएम ने कई आवश्यक निर्देश दिये. इस पर जल्द ही पहल होगी. बैठक में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, वाहन एजेंट और स्थानीय लोगों ने डीएम, एसपी रू-ब-रू होकर राय और सुझाव लिया. डीएम ने लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही इस पर प्रभावी कदम उठाये जायेंगे. आम लोगों को राहत मिलेगी. अब माल वाहक वाहनों का सुबह 08 बजे से देर शाम 08 बजे तक हिसुआ-नवादा मुख्य मार्ग में प्रवेश बंद रहेगा. जबकि नवादा की ओर से आने वाले माल-वाहक वाहनों पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. इस पर पूर्ण सहमति दे दी गयी. केवल तिथि की घोषणा होनी है. कोलकाता बस स्टैंड को विश्वशांति चौक से हटाकर तिलैया नदी के समीप किया जायेगा. इसका निर्देश वाहन एजेंटों को दिया गया. मेन रोड में स्थित सब्जी मंडी को मेटल ब्रैकेटिंग करने और सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लाने का इओ अतीश रंजन को निर्देश दिया गया. जल्द ही इसपर काम शुरू हो जायेगा. विश्वशांति चौक पर ट्रैफिक चेक पोस्ट बनाने का निर्देश दिया गया. नवादा से हिसुआ होते हुए राजगीर जाने वाली बसों को अब विश्व शांति चौक से न मोड़कर, रेलवे फाटक के समीप बने बाइपास मार्ग से चलाने का निर्देश दिया गया. अस्पताल के पास मोटरसाइकिल स्टैंड बनाने एवं उसके समीप खाली पड़ी सरकारी भूमि में सब्जी मंडी को स्थानांतरित कर वहां शेड निर्माण तथा पेवर ब्लॉक लगाने का निर्णय हुआ. पांचू तालाब का समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत बाउंड्री, ग़ज़ेबो, पौधारोपण, लाइट और फाउंटेन लगा कर सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव विभाग को भेजे जाने पर निर्णय हुआ. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, ओएसडी, नवादा; कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ सुमन सौरभ, इओ अतीश रंजन, आरओ भोला सहित स्थानीय अधिकारी, जिला पार्षद उमेश यादव, उपप्रमुख पुकार सिंह, समाजसेवी धनंजय सिंह, वार्ड पार्षद शोभा देवी, शंभु शर्मा आदि उपस्थित थे. जाम से हिसुआ की हालत हर दिन बदतर, हरेक घंटे लगता है जाम लगभग एक दशक से हिसुआ जाम से कराह रहा है. हिसुआ के चारों मुख्य मार्गों में सबसे अधिक हिसुआ नवादा मेन रोड की स्थिति खराब है. इस रोड में हरेक घंटे जाम लगाता है. मुश्किल इतनी बढ़ जाती है कि आम लोगों को पैदल चल पाना भी संभव नहीं हो पाता. आये दिन लोग प्रशासन को कोसते रहते हैं. इस रोड के अलावा हिसुआ-नरहट रोड से लेकर प्रखंड कॉलोनी के पहले गेट तक जाम की हालत होती है. इस रोड में प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नप कार्यालय, पशु चिकित्सालय, खाद्य गोदाम, कस्तूरबा विद्यालय, बुनियाद केंद्र, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, इंटर विद्यालय, तिलैया जंक्शन, सब्जी का आढत सहित दर्जनों स्कूल, क्लिनिक और संस्थान हैं. आम लोगों की लगातार मांग और स्थानीय अधिकारियों की पहल पर डीएम और एसपी ने संज्ञान लिया. बीडीओ देवानंद कुमार सिंह इसके लिए लगातार पहल कर रहे थे. लगभग दस सालों से इस पर किसी अधिकारी ने ठोस कदम नहीं उठाने की पहल नहीं की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel