नवादा कार्यालय. शाहपुर थाना क्षेत्र में सड़क पर हुए लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. लुटे गये सोने की अंगूठी के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया है़ जानकारी के अनुसार, बीते माह 26 अप्रैल को थाना क्षेत्र के जहानाबाद-शेखपुरा स्टेट हाइवे पर कतरीसराय नेपुरा के बीच अपराधियों ने हथियार के बल एक व्यक्ति से सोने की अंगूठी व एक एंड्राइड मोबाइल फोन लूट लिया था. पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर करवाई शुरू कर दी गयी थी. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर वारिसलीगंज में उनके दुकान से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने बताया है कि शाहपुर सड़क पर लूटकांड में पुलिस अनुसंधान में विभिन्न तकनीकी व मानवीय जांच के आधार पर एक अभियुक्त को वारिसलीगंज बाजार से गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गली तेली टोला निवासी स्व अजय साव के 27 वर्षीय बेटे शंभू कुमार के रूप में हुई है. इसके लूटकांड की कई अपराधिक इतिहास है. जानकारी के अनुसार, वारिसलीगंज थाना कांड संख्या- 216/25 का भी अप्राथमिकी अभियुक्त है. जबकि इस कांड में पहले भी पांच अभियुक्तों की गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इस कांड में भी पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. बुंदेलखंड थाना क्षेत्र में भी नवंबर 2023 में बुंदेला बस में लूट हुई थी. इसमें भी यह अप्राथमिकी अभियुक्त था. बस लूट कांड में भी जेल का चुका है. एसडीपीओ पकरीबरावां ने बताया कि शाहपुर सड़क लूटकांड में बाकी अन्य अभियुक्त की पहचान कर ली गयी है. उसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी. गौरतलब है कि पुलिस सड़क बीते माह लूटकांड का खुलासा व अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी कर पुलिस एक उपलब्धि मान रही है. यह सच है हर अपराध व आपराधिक मामले में पुलिस तत्परता दिखाये, तो निश्चित तौर पर अपराध व अपराधिक मामले में कमी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

