21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nawada News : नवादा में पहली बार होगी राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल की तैयारी को लेकर आयोजन समिति की हुई बैठक

नवादा नगर. शहर में 47वीं जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता 18 से 22 जून तक मॉडर्न इंग्लिश स्कूल, कुंती नगर नवादा में होगी. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति की बैठक शनिवार को स्कूल के सभागार में हुई. इसमें आयोजन के तैयारी की समीक्षा की गयी साथ ही प्रतियोगिता को ऐतिहासिक बनाने के लिए विभिन्न उप समिति का गठन किया गया. हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार हैंडबॉल संघ व नवादा जिला हैंडबॉल ने राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में देश के लगभग 27 राज्य से आने वाली बालिका खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, टीम प्रशिक्षक के आवासन, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के पदाधिकारी, नेशनल रेफरी व विभिन्न राज्यों के अध्यक्ष, सचिव के आवासन, भोजन, खेल मैदान की तैयारी, प्रचार प्रसार, पारितोषिक वितरण एवं स्वागत समिति, तकनीकी समिति के उप समिति का गठन कर आयोजन समिति से जुड़े सभी को जिम्मेदारी दी गयी. बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक सह प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष डा अनुज कुमार, उपाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद, संयोजक अलखदेव यादव, नवादा जिला हैंडबॉल सचिव डॉ आरपी साहू, बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, आयोजन सचिव राकेश रंजन, उपाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद, संयुक्त सचिव श्रवण कुमार बरनवाल, उप प्राचार्य एम के विजय, शिक्षक समीर सौरभ, गोपाल प्रसाद, वरीय खिलाड़ी सचिन कुमार, मुकेश कुमार, राजीव रंजन सिन्हा, व्यवस्थापक विनोद कुमार, प्रशिक्षक नीतीश कुमार, कल्पना कुमारी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे. इधर, प्रतियोगिता में भाग लेने वाली बिहार टीम का चल रहे आवासीय प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण भी आयोजन समिति के साथ आयोजन अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार सिंह एवं बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को जीत की तैयारी करने को लेकर शुभकामना दी. प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ी मुस्कान, पम्मी, निधि, तृप्ति , दूजा सारण, सिमरन, सोनी, सोनाली, मानसी, सिमरन कुमारी पटना, प्रेमलता, जानवी, करिश्मा, सिमरन नवादा, रिया, कोमल वैशाली, रुचि मुंगेर, गोल्डी, पूजा कैमूर, पल्लवी मोतिहारी, श्वेता मुंगेर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel