बच्चों ने निकाली कांवर यात्रा
प्रतिनिधि, रजौली.
सावन के पावन महीने में भक्ति का रंग हर ओर फैल रहा है. इसी कड़ी में रजौली में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने शुक्रवार को एक भव्य कांवर शोभायात्रा का आयोजन किया. भगवा वस्त्र धारण किये इन नन्हें कांवरियों ने पूरे बाजार में ”बोल बम” के जयकारे से भक्ति का माहौल बना दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने बताया कि यह यात्रा बच्चों को हिंदू संस्कृति और संस्कारों से परिचित कराने के उद्देश्य से निकाली गयी. बच्चों ने धनार्जय नदी से जल भरकर राज शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. कतारबद्ध होकर जल चढ़ाते हुए बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला. इस यात्रा को देखकर स्थानीय लोग भी अभिभूत हो गये. ग्रामीणों ने कहा कि भगवा वस्त्र पहने छोटे बच्चों को कांवर यात्रा में देखकर उन्हें देवघर की याद आ गयी. यात्रा में बच्चों के माता-पिता, विद्यालय समिति के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए. प्रधानाचार्य ने जोर देकर कहा कि विद्यालय सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि सामाजिक, आध्यात्मिक और व्यावहारिक शिक्षा भी देने के लिए प्रतिबद्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

