25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी के सहयोग से जरूरतमंदों का बन पायेगा आयुष्मान कार्ड

बीडीओ ने शिक्षक, जनवितरण डीलर व वसुधा केंद्र संचालकों के साथ की बैठक

हिसुआ.

आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लोगों को जागरूक करने, कार्ड बनाने में सहयोग करने और एप के माध्यम से कार्ड बनाने अभियान चलाया जा रहा है. बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से वंचितों का आयुष्मान कार्ड बन पायेगा. इसमें सभी को सहयोग करना है. आमलोगों तक बातों को पहुंचाकर उनका कार्ड बनाएं. शुक्रवार को टीएस कॉलेज सभागार में बीडीओ ने नवनियुक्त टीआरइ-वन, टू और थ्री के शिक्षकों के साथ बैठक की और दिशा-निर्देश दिया. प्रखंड कार्यालय सभागार में जनवितरण डीलर और वसुधा केंद्र संचालकों के साथ बैठक की. साथ ही दिशा-निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों और 70 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनना है. इसको लेकर पूरे प्रखंड के कॉमन सेंटरों में तीन दिनों का विशेष शिविर लगेगा. 26 से 28 मई तक अभियान है. इसकी तैयारी की जा रही है. उन्होंने विशेष शिविर के सरकारी गाइडलाइन की जानकारी दी. प्रशिक्षण में पहुंचे लोगों को एप से आयुष्मान कार्ड बनाने की जानकारी दी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी इसमें सहयोग लेने की बातें कही. पंचायत सरकार भवन, पीएचसी, एपीएचसी, सीएचसी, उच्च विद्यालय, प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत और पर्षद, अनुमंडल और जिला स्तर पर शिविर का आयोजन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel