फोटो-शहीद रामफल के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते लोग. प्रतिनिधि, कौआकोल अखिल भारतीय धानुक महासंघ के सौजन्य से कौआकोल प्रखंड के जोरावरडीह गांव निवासी शहीद रामफल मंडल की जयंती रविवार को धूमधाम से मनायी गयी. इस अवसर पर धानुक समाज के दर्जनों नेताओं ने उनके तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. नेताओं ने शहीद रामफल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की वे समाज के लिए एक गौरव थे. वहीं कार्यक्रम के बाद धानुक समाज के नेताओं ने जोरावरडीह गांव निवासी वार्ड सदस्य संजय मण्डल के भतीजा सुकेश कुमार एवं खड़सारी गांव के योगेंद्र राउत की पुत्रवधू के आकस्मिक निधन पर दोनों के घर जाकर एवं परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट किया है. नेताओं ने शोकाकुल परिवार को इस विपदा की घड़ी में हिम्मत से काम लेने की बात कही है. वहीं लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से दो मिनट का मौन प्रार्थना की है. मौके पर विजय कुमार राय, अजय कुमार राय, अनिल कुमार, प्रमोद कुमार, विजय कुमार सुमन, उदयभान प्रसाद, अनिल कुमार व अरिसूदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

