33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मिडडे मील की राशि बढ़ी, नयी दरें एक मई से लागू

Nawada news. सरकारी स्कूल के 8वीं तक के बच्चों को स्कूल में दिये जाने वाले मिडडे मील की राशि में बढ़ोतरी की गयी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

5वीं तक के बच्चों को 6.78 और 8वीं तक के 10.17 रुपये मिलेंगे प्रतिनिधि, मेसकौर सरकारी स्कूल के 8वीं तक के बच्चों को स्कूल में दिये जाने वाले मिडडे मील की राशि में बढ़ोतरी की गयी है. पांचवी तक के विद्यालयों के छात्रों के लिए प्रति छात्र 6.78 रुपये और आठवीं तक के प्रति छात्र के लिए 10,17 रुपये मिलेंगे. नयी दरें एक मई से लागू की जायेंगी. महंगाई बढ़ने के साथ राजकीय स्कूलों में मिडडे मील बनाने की लागत में भी वृद्धि हुई थी. इस कारण मिडडे मील बनाने के लिए कच्चा सामान खरीदने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. मेसकौर प्रखंड के एमडीएम साधनसेवी ताजउद्दीन ने बताया कि कार्यालय आयुक्त मिडडे मील कार्यक्रम की ओर से आदेश जारी कर कुकिंग कन्वर्जन लागत में वृद्धि की गयी है. इसमें प्राथमिक विद्यालयों में पुरानी दरें प्रति छात्र प्रतिदिन 6.19 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर 6.78 रुपये किया है, यानि 58 पैसे की वृद्धि की गयी है. इसी तरह आठवीं तक के प्रति छात्र 9.29 रुपये थी, उसे बढ़ाकर 10.17 रुपये किया है. यानी आठवीं तक के लिए 88 पैसे की वृद्धि की गयी है. मिड डे मील को खरीदने का कार्य संबंधित स्कूल का प्रभारी करते हैं. स्कूल की एसडीएमसी की अनुशंसा के बाद सामान के बिल का भुगतान होता है, वहीं सरकार द्वारा कुक कम हेल्पर महिलाओं को निर्धारित प्रति कुक कम हेल्पर 1650 रुपये मानदेय मिलता है. गौरतलब है कि एक से 50 छात्र तक एक कुक कम हेल्पर होता है. वहीं, 51 से 150 तक दो व 151 से 300 तक तीन और 301 से 500 तक चार और 501 से 750 तक 5 अधिकतम कुक कम हेल्पर पर लगा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel