31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाइक के साथ युवक का शव जलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर कर रही जांच

Audio Book

ऑडियो सुनें

नवादा कार्यालय. युवक के शव को बोरे में बंद कर पेट्रोल छिड़ककर बाइक के साथ जलाने के मामले में पुलिस ने अज्ञात की विरुद्ध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी सहित अन्य तकनीकी व मानवीय जांच की मदद से अपराधियों तक पहुंचने में जुट गयी है. एसपी अभिनव धीमान के अनुसार युवक की हत्या कर बाइक के साथ शव को जलाने के मामले का शीघ्र पुलिस खुलासा करेगी. अंजाम देने वाले अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. एसपी ने घटना को गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ हुलास कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित कर दिया है, जो पूरे मामले की जांच कर रही हैं. ज्ञात हो कि दिन दहलाने वाली एक विभत्स घटना ने परिजनों व जिले लोगों को झकझोड़ कर रख दिया हैं. युवक ने घर से तुरंत आने की बात कह कहकर नवादा में किराये के घर से बाहर निकला था. लेकिन, परिजनों क्या पता था कि अब सदा के लिए अब वापस नहीं लौटेंगा. कुछ ऐसा ही हुआ शनिवार की शाम धमौल थाना क्षेत्र के ढोढा गांव निवासी चंद्रेश्वर पासवान के 22 वर्षीय बेटे प्रवीण पासवान के साथ. देर शाम करीब आठ बजे घर से किसी की बुलाने पर वह निकला था. लेकिन, काल बनकर इंतजार कर रहे साथियों ने मौत की घाट उतार दिया. साक्ष्य छिपाने को लेकर मृतक की बाइक के साथ नारदीगंज रोड स्थित सिसमा रोड के नीचे नदी के किनारे एक डैंपिंग जोन में जला दिया है. मृतक युवक की काफी मशक्कत बाद परिजनों ने बाइक से पहचान की. मृत युवक नवादा के किराये के मकान में रहकर रोह में एक कंप्यूटर सेंटर संचालित करने सहित नवादा में ट्यूशन पढ़ाने की काम करता था. प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या की बात आ रही है. ऐसे पुलिस प्रेम प्रसंग सहित कई अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही हैं. लेकिन, अंजाम देने वाले अपराधियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाती है, कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पटना मेडिकल कॉलेज में फ्रांसिंक टीम के द्वारा पोस्टमार्टम बाद शव को परिजनो को सौंप दिया गया है, क्योंकि शव बहुत ज्यादा जला हुआ था. इस कारण बिना फॉरेंसिक टीम की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना असंभव था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel