नवादा कार्यालय.
शिक्षा, खेल व नवाचार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए बिहार शरीफ स्थित वैष्णवी बैंक्वेट हॉल में आरोग्य गुरु राष्ट्रीय स्वास्थ्य पत्रिका के बैनर तले शिक्षकश्री सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नवादा सदर प्रखंड स्थित इंटर विद्यालय आंती कादिरगंज के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया. इनके द्वारा नीत नव प्रयोग, खेल-खेल में पढ़ाई जैसे कई तरह की गतिविधियां चलाकर विद्यालय प्रखंड व जिले के विद्यार्थियों को शिक्षा व खेल से जोड़कर उन्हें लक्ष्य तक पहुंचा रहे हैं. बता दें कि 2024 का द बेस्ट टीचर ऑफ बिहार के रूप में भी वो सम्मानित हो चुके हैं. उन्हें राजकीय शिक्षक सम्मान मिला है. संतोष कुमार वर्मा जिले के युवाओं को प्लेटफार्म बनाकर राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. कार्यक्रम में संतोष कुमार वर्मा के अलावा अन्य शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

