31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nawada News : 14 चलंत चापाकल मरम्मति दल रवाना, सभी 182 पंचायतों में खराब चापाकल का करेंगे मरम्मत

Nawada News : डीएम ने 14 चलंत चापाकल मरम्मत दलों को किया रवाना

नवादा कार्यालय. जिले में खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिए चापाकल मरम्मत दल को रवाना किया गया. डीएम रवि प्रकाश ने सभी 14 प्रखंडों के लिए 14 दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी प्रखंडों में चापाकल मरम्मत दल कार्यरत रहेगा. इसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है. डीएम ने कहा कि गर्मी के मौसम में भूगर्भ जलस्तर भी नीचे चला जाता है. पेयजल की समस्या भी आ सकती है. इन सबके मद्देनजर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गयी है, ताकि आम जनता को पीने के पानी की कोई समस्या नहीं हो. सभी प्रखंडों में टीम करेगी काम 14 चलंत चापाकल मरम्मत दलों को मंगलवार को रवाना किया गया, जो सभी 187 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेगा. उन्होंने कहा कि आम लोग भी टॉल-फ्री नंबर एवं नियंत्रण कक्ष में सूचना प्रदान कर सकते हैं. प्राप्त सूचना के आलोक में खराब चापाकलों को तुरंत ठीक किया जायेगा. संबंधित आंकड़े जिले में चापाकलों की संख्या-32109 पीएचइडी के अधीन चापाकलों की संख्या-22880 अन्य विभागीय चापाकलों की संख्या-9229 2024-25 में अबतक मरम्मत चापाकलों की संख्या – 3744 2024-25 में लगाये गये नये चापाकलों की संख्या-228 पीएचइडी नवादा में वाटर टैंकर- 16 लोगों के बीच करें प्रचार-प्रसार प्रखंड विकास पदाधिकारियों को बताया गया कि जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर खराब चापाकलों की सूची प्राप्त कर मरम्मत कराएं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले में एक भी चापाकल खराब नहीं रहे. चापाकल मरम्मत दल की ओर से प्रखंडों की सभी पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों की मरम्मत की जायगी. मरम्मत रथ को रवाना करने के दौरान गोपनीय प्रभारी राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी अरुण प्रकाश, जेइ शिव कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, ज्योत्सना सिंह, विजेता कुमारी, कुंती कुमारी, दिनेश कुमार के साथ अन्य कर्मी आदि उपस्थित रहे. कंट्रोल रूम नंबर जारी पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए कार्यपालक अभियंता पीएचइडी के कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष नम्बर-06324-210036 है. इसके अतिरिक्त प्रखंड स्तर पर कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है. अधिकारियों के नंबर जारी नाम मोबाइल नंबर सहायक अभियंता ज्योत्सना सिंह : 8544428651 प्रखंड नवादा-जेइ विजेता कुमारी : 6200298561 प्रखंड नरहट-जेइ कुंती कुमारी : 6201207731 प्रखंड हिसुआ-जेइ दिनेश कुमार : 840946703 प्रखंड नारदीगंज-जेइ सुनील कुमार : 6200085749 सहायक अभियंता अजय कुमार सिन्हा : 8544428653 प्रखंड वारिसलीगंज-जेइ-शिव कुमार : 8544428872 प्रखंड काशीचक-जेइ कुमार अश्विनी आनंद : 9546867320 प्रखंड कौआकोल-जेइ प्रिया सोनी : 8544428711 प्रखंड पकरीबरावां-जेइ शिव कुमार : 8544428872 सहायक अभियंता सौरभ कुमार राय : 8544428654 प्रखंड गोविंदपुर- जेइ रंजीत कुमार सक्सेना : 7004058855 प्रखंड रोह व अकबरपुर-जेइ प्रिंस कुमार : 8544428871 सहायक अभियंता अजय कुमार सिन्हा : 8544428653 प्रखंड मेसकौर-जेइ अभिषेक कुमार : 7050878891 प्रखंड सिरदला- जेइ सोनू कुमार : 6206449981 प्रखंड रजौली- जेइ सत्येंद्र कुमार : 8229071151

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें