32.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोह की नवविवाहिता का दिल्ली में पंखे से लटका मिला शव

दो महीने पहले हुई थी शादी, पति से चल रहा था विवाद, नवादा के रोह बाजार निवासी बिपुल कुमार से हुई थी शादी

नवादा कार्यालय. जिले के रोह थाना क्षेत्र की एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में दिल्ली स्थित अक्षर धाम मंदिर के समीप एक फ्लैट में पंखे से लटका हुआ पाया गया. इसकी सूचना खुद विवाहिता के पति विपुल कुमार ने फोन कर दिल्ली पुलिस को दी. वहीं, मृतिका की परिजनों को मामले की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतका के मायके गया जी जिले में है. छह मार्च 2025 को ही मृतका मयूरी की शादी नवादा जिले के रोह बाजार निवासी बिपिन कुमार के पुत्र बिपुल कुमार से हुई थी. मात्र दो महीने के दरम्यान में ही विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने से लोग सकते में आ गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका मयूरी के परिजन दिल्ली पहुंच कर मयूरी के पति पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत की.

विपुल हरियाणा गुरुग्राम की एक कंपनी में करता था काम

परिजनों ने पुलिस को बताया कि मयूरी का पति विपुल कुमार हरियाणा गुरुग्राम स्थित बिलियन ब्रॉडकास्टर कंपनी में काम करता था. वहीं, नवविवाहिता को रोह बाजार स्थित घर में ही रख रखा था. कुछ दिनों बाद विवाहिता ने बिपुल के साथ रहने की सहमति जतायी, तो बिपुल द्वारा टालमटोल किया जाता रहा. इसके बाद अचानक से मयूरी दिल्ली पांडव नगर स्थित पति के फ्लैट पर पहुंच गयी. जहां महिला संबंधित शृंगार और अन्य सामान देख मयूरी के पैरों तले जमीन ही खिसक गयी. पूछताछ में पति ने बताया की उसकी विवाहिता फुफेरी बहन, जो कोलकाता की रहने वाली है, उसकी है. इसके बाद मयूरी और बिपुल में कहा-सुनी शुरू हुई. वह मयूरी की मौत की पटकथा लिख डाली. इसके बाद दो मई को संदिग्ध अवस्था में मयूरी अपने पति के फ्लैट में पंखे से लटका हुआ बरामद हुआ. परिजनों के अनुसार, अवैध संबंध को लेकर ही मयूरी की हत्या की गयी और बाद में खुदकुशी दिखाने के लिए पंखे से लटका दिया गया. हालांकि, परिजनों द्वारा दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है. वहीं, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से छानबीन कर रहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel