प्रतिनिधि, पकरीबरावां
प्रखंड के धमौल बाजार में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर से शुरू हो गयी है. स्थानीय मूर्तिकार दारा हलवाई द्वारा मां दुर्गा, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, भगवान गणेश व कार्तिकेय की प्रतिमा का निर्माण अंतिम चरण में है. कलश स्थापना के दिन निकलने वाली कलश शोभायात्रा इस बार भी आकर्षण का केंद्र रहेगी. दुर्गा मंदिर कैंपस से निकलकर शोभायात्रा धमौल बाजार होते हुए देवी मोहल्ला पहुंचेगी. यहां से श्रद्धालु जल भरकर गणेश मंदिर चौक के रास्ते ठाकुरबाड़ी होकर पुनः मंदिर प्रांगण में लौटेंगे. पूरे मार्ग में मां दुर्गा, दुर्गा वाहिनी, नौ कन्या आदि की झांकियां सजाई जायेंगी. ढोल-नगाड़ों और बाजे के बीच सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु माता का जयकारा लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल होंगे. दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार सिन्हा, सचिव अजीत भारती, सदस्य सिंधु वर्मा, पिंटू गोस्वामी, संतोष वर्मा, संतोष कुमार बबलू आदि ने बताया कि इस वर्ष कलश शोभायात्रा को और भी भव्य व आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. 11 दिनों तक चलने वाले इस दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने की योजना है. इधर, कलश शोभायात्रा और दुर्गा पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

