15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार, 19 नशेड़ी भी पकड़े गए

NAWADA NEWS. उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली की समेकित जांच चौकी पर बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक यात्री बस से दो बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके अलावा, शराब पीकर झारखंड से आ रहे 19 अन्य लोगों को भी विभिन्न वाहनों से हिरासत में लिया गया.

प्रतिनिधि, रजौली

उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली की समेकित जांच चौकी पर बुधवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान एक यात्री बस से दो बोतल विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इसके अलावा, शराब पीकर झारखंड से आ रहे 19 अन्य लोगों को भी विभिन्न वाहनों से हिरासत में लिया गया.उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि एसआइ प्रवीण कुमार के नेतृत्व में उत्पाद टीम ने एक यात्री बस से 750 मिलीलीटर की दो बोतल रॉयल स्टेग शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. साथ ही, शराब के नशे में सफर कर रहे 19 लोगों को भी पकड़ा गया. इन सभी को दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया, जहां से उत्पाद नियमों के तहत जुर्माना वसूलने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel