प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जिले के नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सद्भावना चौक स्थित एक मिठाई दुकान के बाहर खड़ी साइकिल अचानक गायब हो गयी. जानकारी के अनुसार डोभरा पर निवासी उमाशंकर पांडेय अपनी साइकिल खड़ी कर मिठाई खरीदने के लिए दुकान के अंदर गये थे. लेकिन, बाहर लौटे तो उनकी साइकिल अपने जगह पर नहीं थी. उन्होंने तुरंत दुकानदार से शिकायत की.इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तो एक युवक साइकिल चुराते हुए दिखा. पीड़ित ने उस फुटेज को अपने मोबाइल में सुरक्षित कर लिया और तलाश शुरू की. इस दौरान ग्रामीणों की मदद से संदिग्ध युवक को सिटी कार्ट मॉल के पास देखा गया. जहां देखते ही देखते भीड़ जुट गयी और उसे धर दबोचा गया. बाद में उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गये युवक की पहचान इस्लाम नगर निवासी मो. उमेद अली के बेटे मो. अफरोज के रूप में हुई है. नगर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चोरी गयी साइकिल को भी बरामद कर लिया और आरोपित को हिरासत में ले लिया. बुधवार को पीड़ित के लिखित आवेदन पर पुलिस ने आधिकारिक तौर पर मामला दर्ज कर लिया. आरोपित साइकिल चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

