रजौली़ थाना क्षेत्र की चितरकोली पंचायत स्थित काराखुट मोड़ के समीप कोडरमा से ईंट खाली कर आ रहे ट्रैक्टर पर सवार मजदूर गिरा और पिछले चक्के से कुचल कर उसकी मौत हो गयी. घटना रविवार की रात की है. मृतक की पहचान पुरानी हरदिया निवासी रामस्वरूप राजवंशी के दामाद मुकेश राजवंशी उर्फ लंबू के रूप में की गयी. मृतक का घर राजगीर बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, मुकेश राजवंशी लंबे समय से ईंट-भट्ठे में मजदूरी कर रहा था. इस कारण उसका आधार कार्ड और वोटर कार्ड रजौली का ही बना हुआ है. वह अपने घर का मुखिया था. मजदूर की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. परिजनों ने बताया कि मुकेश राजवंशी रमडीहा गांव स्थित सौरभ ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था. ईंट-भट्ठा के मालिक लल्लू यादव व मुकेश यादव हैं. रविवार को ईंट-भट्ठे से ट्रैक्टर पर ईंट लादकर कोडरमा खाली करने गया था. ईंट खाली करके आ रहे ट्रैक्टर पर चालक के अलावा अन्य मजदूर भी बैठे थे. इसी बीच ट्रैक्टर पर बैठा मुकेश राजवंशी नीचे गिर गया और ट्रैक्टर के पिछला चक्का के नीचे आने से मौत हो गयी. वहीं, घटना की सूचना थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मिलते ही पुलिस बलों को घटनास्थल पर भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत के मामले में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, परिजनों का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है