एसडीओ व एसडीपीओ ने किया पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण
प्रतिनिधि, रजौली.
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के क्रम में बुधवार को रजौली के इंटर विद्यालय के प्रांगण में पूर्वाभ्यास परेड का निरीक्षण किया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार सुमन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार रजौली ने परेड का जायजा लिया. इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किये. इंटर विद्यालय में परेड 11 अगस्त से ही रजौली के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं की ओर से आयोजित जा रही थी. इसमें कस्तूरबा विद्यालय और राजकीय मध्य विद्यालय रजौली के साथ-साथ अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है. इन युवा प्रतिभाओं ने पूरी लगन और अनुशासन के साथ परेड में हिस्सा लिया, जो आगामी समारोह के लिए उनकी तैयारी को दर्शाता है. एसडीओ और एसडीपीओ ने परेड में शामिल सभी बच्चों और उनके शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और 15 अगस्त के मुख्य समारोह में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया. यह पूर्वाभ्यास परेड न केवल छात्रों की तैयारियों को परखने का एक मंच था, बल्कि यह देश के प्रति उनके सम्मान और देशभक्ति की भावना को भी दर्शा रहा था. इस निरीक्षण के समय परेड में शामिल बच्चों के स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद थे. इनके अतिरिक्त इंटर विद्यालय के शिक्षक रंजन कुमार और सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अनिल कुमार की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी खास बना दिया है. इन वरिष्ठ शिक्षकों ने छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

