नवादा कार्यालय. होमगार्ड की बहाली को लेकर डीएम रवि प्रकाश के निर्देशन में फिजिकल टेस्ट व सक्षमता जांच परीक्षा की 15 मई से 12 जून तक आइटीआइ मैदान, नवादा में संचालित की जा रही है. कुछ अभ्यर्थियों की ओर से पुनः मेडिकल जांच के लिए आवेदन पत्र दिया गया है. इन आवेदनों के आलोक में जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 13 जून को सुबह 06:00 बजे से कार्य समाप्ति तक आइटीआइ मैदान में मेडिकल बोर्ड के माध्यम से अभ्यर्थियों की जांच की जायेगी. सीएस को तीन मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए सभी अभ्यर्थियों की निष्पक्ष एवं मानक प्रक्रिया के तहत चिकित्सीय जांच करने को कहा गया. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि पूर्व से गृहरक्षक नामांकन प्रक्रिया में प्रतिनियुक्त कोई भी चिकित्सा पदाधिकारी अथवा चिकित्सीय कर्मी इस मेडिकल बोर्ड में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे. जिला प्रशासन सभी संबंधित अभ्यर्थियों से अपील करता है कि वे निर्धारित तिथि व समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर मेडिकल प्रक्रिया में सम्मिलित हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है