कौआकोल. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को कौआकोल प्रखंड के पांडेयगंगौट गांव पहुंचे और शहीद मनीष कुमार के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने शहीद मनीष कुमार के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि शहीद मनीष देश के एक वीर सपूत थे, जिन्होंने हम सबों की रक्षा करते करते अपना बलिदान दे दिया. उन्होंने कहा कि मनीष की शहादत बेकार नहीं जायेगी. तेजस्वी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करायी. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि अभी तक सरकार के तरफ से न तो कोई प्रतिनिधि मिलने आया और न ही आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आपलोगों के साथ तेजस्वी एवं पूरा राजद परिवार हमेशा साथ है. उन्होंने इस संबंध में स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. मौके पर राज्यसभा सांसद संजय यादव, विधायक मोहम्मद कामरान, पूर्व विधायक सह राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव समेत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है