15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फलों की दुकान से शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

फलों की दुकान में शराब का कारोबार, ग्राहक भी जानकर हैरान

फलों की दुकान में शराब का कारोबार, ग्राहक भी जानकर हैरान प्रतिनिधि, रजौली. नगर पंचायत के न्यू बस स्टैंड पर एसएच 70 सड़क किनारे की यह कहानी एक अनोखे फल विक्रेता की है, जिसकी दुकान पर सेब, केले और संतरे कम, शराब की बोतलें ज्यादा बिकती थीं. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब रजौली थाना की पुलिस ने मंगलवार की रात रजौली बस स्टैंड स्थित एक फल की दुकान से विभिन्न कंपनियों की अवैध शराब जब्त की. इस दौरान फल की आड़ में शराब बेचने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान स्व. बैजू भगत के बेटे लक्ष्मी भगत व उनसे बेटे शंकर कुमार व सुरेश मालाकार के बेटे धीरज मालाकार के रूप में हुई है. ये सभी रजौली थाना क्षेत्र के महसई मुहल्ले के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को एएसआइ जय प्रकाश चौधरी बीएमपी जवानों के साथ संध्या गश्ती पर निकले थे. इसी बीच उन्हें गुप्त सूचना मिली कि रजौली बस स्टैंड पर लक्ष्मी भगत अपनी फल की दुकान में अपने बेटे और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब बेच रहे हैं. सूचना के सत्यापन के लिए गश्ती दल को दुकान के समीप भेजा गया. पुलिस को देखकर दुकान पर मौजूद तीनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन एएसआइ ने उन्हें सशस्त्र बल की मदद से पकड़ लिया. उनलोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दुकान की तलाशी ली. दुकान के अंदर फलों की टोकरियों के नीचे और डिब्बों में विदेशी शराब की पांच बोतलें बरामद हुईं. तलाशी के दौरान फलों के बीच अलग-अलग कार्टन में छिपाकर रखी गयी कुल 2.250 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. पूर्व में भी जेल जा चुके हैं दो आरोपित बरामद शराब में सिग्नेचर प्रीमियर, रॉयल स्टेज प्रीमियर, आइकॉनिक व्हाइट और स्टर्लिंग रिजर्व बी7 जैसे ब्रांड शामिल हैं. पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर लिया और तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे झारखंड से शराब लाकर फल बेचने की आड़ में बेचते थे. फलस्वरूप, थानाध्यक्ष ने तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पुलिस ने कहा इनमें शंकर कुमार व धीरज मालाकार पूर्व में भी शराब की तस्करी कई बार जेल जा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel