15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसान मोर्चा ने निकला आक्रोश मार्च

ट्रंप व मोदी का जलाया पुतला, लगाये नारे

ट्रंप व मोदी का जलाया पुतला, लगाये नारे

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

साम्राज्यवादी मुल्कों मुफ्त व्यापार समझौता रद्द हो, व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता वापस लो, अमेरिकी साम्राज्यवाद भारत पर लगाये गये 50 प्रतिशत टैरिफ वापस लेने जैसी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा, खेत मजदूर संगठनों के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर थाना चौक के समीप से विरोध मार्च निकाला गया. मार्च भगत सिंह चौक पर पहुंचा, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर विरोध जताया और अमेरिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. वहां सभा को किसान नेताओं क्रमशः किसान महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश प्रसाद चौहान, किसान सभा के गोविंद प्रसाद, किसान सभा संयुक्त सचिव दानी विद्यार्थी, खेगरामस जिला सचिव अजित कुमार मेहता ने संयुक्त रूप से संबोधित किया. कहा, अमेरिका भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर दमन करने पर उतारू है, जिसे भारत के मजदूर किसान कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा. इसका कड़ा विरोध जारी रखेगा. नेताओं ने कहा कि अमेरिका की दादागिरी नहीं चलेगी. नरेंद्र मोदी साम्राज्यवादी मुल्कों से भारत मुफ्त व्यापार समझौता बंद करे और अमेरिका के सामने घुटना टेकने से बाज आएं. मौके पर किसान महासभा के भोला यादव, लटन दास, श्रीकांत महतो, किशुन यादव, महावीर मांझी, अनुज प्रसाद, रामू यादव, राजकुमार यादव, राम शिखर यादव, सुगीया देवी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel