जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन का आयोजन
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन साइकिल रेस, क्रिकेट, बॉल थ्रो एवं फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया. यह प्रतियोगिता शिक्षा विभाग खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन नवादा की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रखंडों से चयनित खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और जिला स्तर में विजेता खिलाड़ी को चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. साइकिल रेस अंडर 14 बालिका वर्ग में रानी कुमारी प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय, आरती कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की वही अंडर 14 बालक वर्ग में अनुराग कुमार प्रथम, रवि रंजन कुमार द्वितीय, आकाश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर 16 बालिका वर्ग में प्रिया कुमारी प्रथम, अदिति कुमारी द्वितीय, शिवानी संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-16 में सौरभ सुमन प्रथम स्थान, मंतोष कुमार द्वितीय, बिट्टू कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. क्रिकेट बॉल थ्रो अंडर 14 बालिका वर्ग में राजनंदिनी प्रथम, अदिति राज द्वितीय, चांदनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 बालक वर्ग में विकास कुमार प्रथम, सनी कुमार द्वितीय, सोनल कुमार तृतीय स्थान पर रहे. अंडर 16 बालिका वर्ग में मुस्कान कुमारी वर्मा प्रथम स्थान, नेहा कुमारी द्वितीय स्थान, सीमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. अंडर 16 बालक वर्ग में तेजस्वी राज प्रथम स्थान, आकाश कुमार द्वितीय स्थान, सोनू कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किये. फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में विजेता काशीचक व उपविजेता गोविंदपुर रहा. प्रतियोगिता का संचालन शिव कुमार प्रसाद एवं शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने किया. निर्णायक के रूप में सुभाष प्रसाद, आनंद कुमार आनंद, सुधाकर शर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, सुधाकर शर्मा, नवीन कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार, अमन कुमार, अराधना कुमारी, नवीन कुमार, सिमरन कुमारी, प्रवीण कुमार, रवि कुमार, हरे राम, पवन कुमार, सतीश कुमार, पंकज, रीना रंजन, मनोरंजन कुमार, संतोष कुमार आदि लोग लगे थे. पूरी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण व समापन समारोह बुधवार को किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

