नवादा न्यूज : विद्यालय के कार्य से पैदल ही बीआरसी जा रहे थे शिक्षक
मिश्रीचक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर थे कार्यरतप्रतिनिधि, नरहट.
नरहट मंझवे पथ में राजा बिगहा मोड़ पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप एक अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने एक शिक्षक को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गयी. शिक्षक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के अबगिल गांव निवासी सुधांशु शेखर वात्सल्यन उर्फ गोरेलाल पंडित के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वे मिश्रीचक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे. मंगलवार की सुबह स्कूल से आवश्यक कार्य के लिए पैदल प्रखंड बीआरसी जा रहे थे. इस दौरान राजा बिगहा मोड़ के समीप नरहट से मंझवे की तरफ जा रहे एक गिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर को छोड़ कर फरार हो गया. घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. घटना की जानकारी के बाद दल-बल के साथ पहुंचे एसआइ सुबोध कुमार, एसआइ रौशन कुमार, एएसआइ अनुज कुमार ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. एसआइ रौशन कुमार ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है. एफएसएल टीम नमूना एकत्रित करेगी. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.अगले महीने होने वाले थे रिटायर्ड
मृतक के भाई शिक्षक शितांशु शेखर वात्सल्यन ने बताया कि भाई पैदल चल रहे थे. मैं शिक्षक हूं और विद्यालय में था. इसी दौरान गांव के धर्मेंद्र रविदास ने फोन पर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि प्रभारी एचएम अगले एक महीने में रिटायर्ड करने वाले थे. इनके दो पुत्र हैं. घटना की जानकारी के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
चालकों पर होनी चाहिए कार्रवाई
जानकारी के साथ घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों का कहना था कि अधिकतर ट्रैक्टर ड्राइवर तेज गति में बाजा बजाते हुए सड़क पर वाहन चलते हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. अधिकतर ड्राइवर के पास लाइसेंस भी नहीं होता है. कम उम्र के लड़के भी धड़ल्ले से वाहन चलाते हैं. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से वैसे वाहन चालकों पर जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है