प्रतिनिधि,नवादा नगर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वूमेन एसोसिएशन नवादा का 11वां जिला सम्मेलन रविवार को प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन ऐडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने झंडोत्तोलन और शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर किया. मंच संचालन पुष्पा कुमारी ने किया. इस दौरान राष्ट्रीय नेत्री रामपरी ने कहा कि ऐडवा महिलाओं की समानता, शिक्षा, रोजगार और अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है. आज भी महिलाएं सबसे अधिक शोषण की शिकार हैं. प्रतिदिन बलात्कार, हत्या और उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं. उन्होंने नीतीश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने की घोषणा अब तक झूठी साबित हुई है. नवादा जिले में अधिकांश दलित-महादलित भूमिहीन परिवार झुग्गी-झोपड़ी में पशुओं की तरह जीवन बसर कर रहे हैं. उन्होंने मांग की कि डी बंदोपाध्याय आयोग की सिफारिशों के अनुसार 22 लाख एकड़ जमीन गरीबों में बांटी जाए व माइक्रोफाइनेंस कंपनियों को बंद कर गरीब महिलाओं को सरकारी बैंकों से बिना ब्याज लोन दिया जाए. जिला सचिव पुष्पा कुमारी ने पिछले तीन वर्षों का रिपोर्ट प्रस्तुत की. सम्मेलन में हिसुआ, सिरदला, रजौली, नवादा, नरहट और रोह से सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं. अंत में 17 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें पुष्पा कुमारी को अध्यक्ष और विनीता कुमारी को सचिव चुना गया. गायत्री कुमारी के समापन भाषण के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

