आठ से 12 अप्रैल तक होगा आयोजन, कई जिलों की टीमों ने सेलेक्शन कैंप में लिया हिस्सा सेलेक्ट खिलाड़ियों में पांच नवादा के फोटो कैप्शन- अपना ट्रायल देते खिलाड़ी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय 39वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बिहार टीम की चयन प्रतियोगिता नवादा के हरिशचंद्र स्टेडियम में करायी गयी. ओडिश के क्योन्झर में आठ से 12 अप्रैल तक होने वाली प्रतियोगिता के लिए आयोजित सेलेक्शन कैंप में शनिवार को कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया. बेगूसराय, भोजपुर, गया, नवादा, पटना, बक्सर, मुंगेर, भागलपुर, गोपालगंज आदि जिलों की टीम ने अपनी सहभागिता दी. चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी बिहार की टीम बनकर ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयन प्रतियोगिता में चयनकर्ता के रूप में एनआईएस कोच संजीव कुमार, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा, राष्ट्रीय खिलाड़ी अमन कुमार, विकास कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद मिराजुल आदि स्टेट टीम का चयन किया. चयनित बिहार टीम में सत्यम कुमार, कन्हैया कुमार, इफ्तकाक मजिद, अंकित राज, रजनीश कुमार, समीर कुमार पाल, अंकित राज, आयुष राज, रिदम रिद्यांश, देव कुमार, शिव शंकर, सूरज कुमार, हिमांशु कुमार, अजय कुमार शामिल है. इनमें नवादा जिले से पांच खिलाड़ी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

