पटना के गोलघर में कार्यरत थीं महिला सिपाही
प्रतिनिधि, अकबरपुर.
स्थानीय थाना क्षेत्र के बकसंडा गांव निवासी पवन कुमार की पत्नी सुनीता कुमारी ने पटना में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृत सुनीता कुमारी बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर पटना स्थित गोलघर में कार्यरत थीं. मुखिया विनोद कुमार ने बताया कि उसने क्यों आत्महत्या की है, इसका खुलासा नहीं हो सका है. शव का अंत परीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. सुनीता का शव गांव पहुंचते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गयी है. सभी लोगों में मातम छाया हुआ है. सुनीता की मौत पर ग्रामीण और परिजन मर्माहत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है