सिरदला.
प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं. कृषि कार्य के लिए आवश्यक यूरिया खाद निर्धारित मूल्य से कहीं अधिक कीमत पर बिक रहा है. सरकारी दर 265 रुपये प्रति बोरी तय है, लेकिन सिरदला के विभिन्न खाद दुकानों पर यह खाद 400 से 500 रुपये तक बेचा जा रहा है. मजबूरी में किसान महंगे दाम पर खाद खरीदने को विवश हैं. इससे उनकी लागत बढ़ने के साथ आर्थिक बोझ भी बढ़ता जा रहा है. स्थानीय किसानों ने बताया कि प्रशासन की लापरवाही और पदाधिकारियों की चुप्पी के कारण दुकानदार मनमानी कर रहे हैं. समय पर कार्रवाई नहीं होने से कालाबाजारी का खेल लगातार जारी है. किसानों ने जिला प्रशासन से शीघ्र छापेमारी कर कालाबाजारी पर रोक लगाने और दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. अगर इस पर नियंत्रण नहीं हुआ तो खेती प्रभावित होगी और किसानों की समस्याएं और गहरी होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

