19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अश्रुपूर्ण नेत्रों से दी गयी माता को विदाई

Nawada news. वासंतिक नवरात्र को लेकर 10वीं तिथि को नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो व सहजपुरा गांव स्थित माता काली की प्रतिमा को सोमवार की देर शाम श्रद्धा व उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ विसर्जित किया.

प्रतिमा का किया गया विसर्जन, उत्साह से लोग हुए शामिल फोटो कैप्शन- विसर्जन में शामिल लोग. नारदीगंज. वासंतिक नवरात्र को लेकर 10वीं तिथि को नारदीगंज प्रखंड के ओड़ो व सहजपुरा गांव स्थित माता काली की प्रतिमा को सोमवार की देर शाम श्रद्धा व उत्साह के साथ श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ विसर्जित किया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने हवन पूजा कर मन्नतें मांगी. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना होने से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया. उसके बाद मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से ढोल बजे के साथ जुलूस निकाला. जुलूस में जय माता दी और जय मां काली के उद्घोष से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया. काली की प्रतिमा के साथ सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं की जत्था गांव की गलियों में शोभायात्रा में शरीक हुए. भजन कीर्तन करते लोग घर-घर पहुंचे. जहां लोगों ने माता की पूजा अर्चना व चढ़ावा देकर परिवार, समाज,राष्ट्र की खुशहाली, सुख समृद्धि, अरोग्यता की कामना की. शक्ति की अधिष्ठात्री नवदुर्गा की पूजा अर्चना शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. मां की प्रतिमा की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया. इस मौक़े पर ओडो निवासी श्रद्धालु सिधो रविदास, सोमारी मांझी, दिनेश रविदास, राजकुमार, राम नरेश कुमार समेत अन्य व सहजपुरा निवासी श्रद्धालुओं में विपिन कुमार, विजय सिंह, नवीन सिंह, विनोद सिंह समेत अन्य श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा यात्रा में भक्तिभाव से शरीक होकर गांव में भ्रमण कर जय माता दी का उद्घोष करते रहे. थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र में शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा सम्पन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel