18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुणवत्ता के साथ निर्माण काम को करें पूरा : डीआरडीए निदेशक

डीआरडीए निदेशक ने मनरेगा कार्यालय में की समीक्षात्मक बैठक

पकरीबरावां. डीआरडीए निदेशक मनरेगा रवि जी शनिवार को पकरीबरावां पहुंचे, जहां उन्होंने मनरेगा कार्यालय में मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की. नवादा में डीआरडीए निदेशक मनरेगा के तौर पर पोस्टिंग के बाद अपने कार्य की शुरुआत उन्होंने पकरीबरावां मनरेगा कार्यालय में पहली बैठक करके की. पोस्टिंग के उपरांत अगले ही दिन वे मनरेगा कार्यालय पहुंचे. बैठक में मौजूद रहे मनरेगा पीओ कौशल किशोर, पीटीए अजय सिन्हा, जेइ लालनी रंजन एवं विभिन्न पंचायत के पीआरएस से मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली. साथ ही उनके कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान पीओ समेत सभी कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये. निदेशक ने मनरेगा के तहत विभिन्न पंचायतों में बनाए जा रहे खेल मैदान के कार्यों की समीक्षा की. कबला, कोनंदपुर एवं धमौल में खेल मैदान के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. बैठक में पांच पीआरएस बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. वहीं, सात पीआरएस के आवास योजना के सर्वे में जाने की बात पीओ द्वारा बतायी गयी. निदेशक ने सभी अनुपस्थित पीआरएस से स्पष्टीकरण मांगा है. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से दो दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई भी बात कही. पीटीए भरत कुमार एवं लेखपाल सुमित कुमार भी अनुपस्थित थे, जिसपर पीओ ने बताया कि पीटीए भरत कुमार अवकाश पर हैं एवं लेखपाल नवादा कार्यालय के काम से गए हुए हैं. पीटीए के अवकाश पर जाने के आवेदन मांगने पर पीओ ने बताया कि वाट्सएप पर आवेदन भेजा गया है. निदेशक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मनरेगा के तहत जितनी भी योजनाएं चल रही है, उसका सही ढंग से क्रियान्वयन हो. जो भी योजना अपूर्ण है, उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये. समीक्षा बैठक के बाद निदेशक ने धेवधा एवं उकौड़ा में मनरेगा अंतर्गत बनाए जा रहे खेल मैदान का जायजा लिया. कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. बैठक के दौरान पीआरएस प्रदीप प्रसाद, वरुण कुमार सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel