18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इको क्लब हर विद्यालय में लगायेगा 70 पौधे

NAWADA NEWS.प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को सभी संकुल संसाधन केंद्र संचालकों व समन्वयकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल रंजन ने की. बैठक का उद्देश्य बीआरसी स्तर पर गवर्नेंस व्यवस्था को अधिक सुचारु बनाना व विद्यालय स्तर पर रिपोर्टिंग प्रणाली को प्रभावी व पारदर्शी बनाना था.

बीइओ ने की संचालकों व समन्वयकों के साथ बैठक

प्रतिनिधि, पकरीबरावां

प्रखंड संसाधन केंद्र में सोमवार को सभी संकुल संसाधन केंद्र संचालकों व समन्वयकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल रंजन ने की. बैठक का उद्देश्य बीआरसी स्तर पर गवर्नेंस व्यवस्था को अधिक सुचारु बनाना व विद्यालय स्तर पर रिपोर्टिंग प्रणाली को प्रभावी व पारदर्शी बनाना था. बीइओ ने सभी को कार्यों का सामूहिक दायित्व निभाने की सलाह दी व सीआरसी को सशक्त बनाने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया. बैठक में एक पेड़ मां के नाम अभियान पर भी चर्चा हुई, जिसके अंतर्गत इको क्लब से प्रत्येक विद्यालय में लगभग 70 पौधे लगाये जायेगे व उनकी फोटोग्राफिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी. साथ ही विज्ञान व गणित विषयों में शिक्षकों की क्षमता-वृद्धि के लिए सीआरसी स्तर पर ठोस कदम उठाने पर भी विचार-विमर्श हुआ. इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन से आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत गौरव ठाकुर भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रखंड की शैक्षिक प्रगति के लिए एक सुदृढ़ बीआरसी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है. विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, शैक्षणिक प्रक्रियाओं का संचालन एवं रिपोर्टिंग व्यवस्था तभी प्रभावी हो सकती है, जब प्रत्येक सीआरसी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें. उन्होंने कहा कि सभी को मिल जुलकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व नीतियों को जमीनी स्तर पर लागू करना आवश्यक है, चाहे वे एफएलएन मिशन से संबंधित हों अथवा खेल एवं विज्ञान जैसे अन्य शैक्षणिक क्षेत्र. मौके पर डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. गुलाम दस्तगीर खान, संजय कुमार सुमन, नागेंद्र प्रसाद, राजकुमार, मो.अताउल्लाह, श्रवण कुमार, राजेश कुमार सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel