24.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nawada News : नौ दिनों से लापता युवक की हत्या कर पइन में फेंका शव

आक्रोशित लोगों ने महरावां के पास रोह-सिउर पथ को जाम कर किया प्रदर्शन, महरावां गांव निवासी परमेश्वर महतो के दत्तक पुत्र था मनीष कुमार

रोह. थाना क्षेत्र के महारावां गांव के पास पइन से सोमवार की सुबह एक लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान महरावां गांव निवासी परमेश्वर महतो के दत्तक पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी है. मृतक शेखपुरा जिले के गगरी गांव का निवासी था. 35 वर्षीय मनीष कुमार अपने मौसा परमेश्वर महतो के घर महरावां में 12 साल से रह रहा था. परमेश्वर महतो को संतान नहीं थी. इसलिए मनीष को बेटे की तरह रखा था. मनीष कोलकाता में गोलगप्पा बेचता था. तीन जून मंगलवार को वह महारावां आया था और भोजन के बाद अचानक घर से कहीं निकला. इसके बाद उसका कोई पता नहीं चला. इस संबंध में स्थानीय थाना को सूचना दी गयी थी. सोमवार को दिन में करीब दस बजे महारावां गांव से पश्चिम दिशा में स्थित रतोई पइन में एक लाश देखी गयी. लाश देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कहीं और की गयी और शव को एक दो दिन पहले पइन में लाकर फेंक दिया गया है. पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने संभवतः शव के ऊपर एसिड डाल दिया है. मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की है. घटना से आक्रोशित लोगों ने महरावां के पास रोह-सिउर पथ को जाम कर दिया है. वहीं, घटना के विरोध में नारेबाजी की. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. रोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम से जांच करायी जा रही है. घटना के सभी पहलुओं पर जांच हों रही है, जल्द भी आरोपी पुलिस हिरासत में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel