पकरीबरावां.
भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को मनाया जाने वाला अनंत पूजा शनिवार को पूरे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया. इस अवसर पर पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के देवी स्थान, राम जानकी ठाकुरबाड़ी सहित धमौल बाजार के पुराना थाना अवस्थित ठाकुरबाड़ी में श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर चौदह गांठ से बने धागे को अपने कलाई पर बांधा. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन अनंत सूत्र धारण करने से जीवन में समृद्धि, शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं. पूजा में कच्चे धागे से बना 14 गांठों वाला अनंत सूत्र अनिवार्य रूप से प्रयोग होता है. पुरुष इसे दाहिने हाथ में और महिलाएं बाएं हाथ में बांधती हैं. अनंत सूत्र केवल धागा नहीं, बल्कि विष्णु कृपा का प्रतीक है. इसे धारण करने वाले व्यक्ति को जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है तथा यह संकटों से रक्षा होती हैं. श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस दिन पूजा करने से जीवन में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का संचार होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

